उत्तराखण्ड
10 मार्च 2025
चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की शानदार जीत, लोगों ने की आतिशबाजी
काशीपुर। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की न्यूजीलैंड पर जीत का जश्न जिले भर में मनाया गया। काशीपुर में लोगों ने घर के बाहर निकल कर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। रविवार को दोपहर ढाई बजे से शुरू हुए मुकाबले में स्कोर जानने के लिए लोग उत्सुक नजर आए। शहर के बाजारों में लोग टीवी पर हाल जानते रहे। जैसे ही जडेजा ने चार रन मारे और जीत अपनी टीम के नाम की।
भारत की ऐतिहासिक जीत की बधाई, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का हमेशा अच्छा प्रदर्शन रहा है, पूरी टीम एकजुट होकर खेली।
