चोरी की 12 मोटरसाइकिलों संग 06 अभियुक्तों को वनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की 12 मोटरसाइकिलों संग 06 अभियुक्तों को वनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड
17 सितम्बर 2024
चोरी की 12 मोटरसाइकिलों संग 06 अभियुक्तों को वनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामनगर।प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस नैनीताल के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार सघन चैकिंग अभियान व अपराधियों की गिरफ्तारी की धड़पकड़ जारी है।

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा 06 शातिर मो0सा0 चोर को चोरी की 12 मो0सा0 के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

दि0- 11/09/24 को वादी मुकदमा मेराजुद्दीन निवासी आजादनगर ला०न० 02 थाना वनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा थाना हाजा पर आकर तहरीर वावत खुद की मोटरसाईकिल TVS APATCHE संख्या-UK 04 X 0759 रंग सफेद है जो दिनांक 09.09.2024 को घर के बाहर से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने विषयक लाकर दाखिल की। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु० FIRNO-176/2024 U/S 303 (2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। अभियोग के सफल निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही कर थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 अनिल कुमार के द्वारा सम्पादित की जा रही है, जिसके क्रम में अभिगणों की सुरागरसी पतारसी करते हुए चैकिंग के दौरान आवला गेट रेलेवे फाटक गौला बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है। पूछताछ पर बताया कि पुलिस द्वारा लगातार की जा रही चैकिंग के कारण उनके द्वारा उक्त वाहनों को ट्रंचिंग ग्राउन्ड के पास जंगल में छुपाकर रखा हुआ था और पुलिस की व्यस्तता को देखते हुए वाहनों को ले जाने की फिराक में थे की पकड़े गये।चोरों की निशादेही पर 10 मोटर साईकिल और बरामद की गयी।
कुल- 12 बाईक जिनका विवरण निम्नलिखित है-
1- स्पेलेन्डर- 07
2- अपाचे- 03
3- प्लेटिना- 01
4- TVS- 01
उक्त गैंग के क्रिया कलापों के सम्बन्ध में सम्बन्धित जनपदों से जानकारी एकत्र की जा रही है। अन्य बरामदा वाहन किन-किन स्थानों से चोरी किये गये हैं उनके सम्बन्ध में भी जानकारी एकत्र की जा रही है।
पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2500/ रूपये नगद पारितोषिक की घोषणा की गयी है।
पुलिस टीम विवरण-थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी,उ0 नि0 अनिल कुमार,कानि0 सुनील कुमार,कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा,कानि0 महबूब अली I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *