उत्तर प्रदेश
3 जून 2023
चोरी छिपे चल रहे स्पा सेंटर को चिंहित करने को लगा खुफिया विभाग
सहारनपुर। जिले में स्पा सेंटरों को पुलिस बंद करा चुकी है। अगर अब भी कोई स्पा सेंटर चोरी छिपे चल रहा है तो उसको चिंहित करने के लिए खुफिया विभाग को लगाया गया है। पुलिस जनपद में कोई भी स्पा सेंटर संचालित नहीं होने देगी।
दरअसल, पिछले कई दिनों से एसएसपी को सूचना मिल रही थी कि स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक कार्य हो रहा है। एसएसपी ने एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक को जांच के आदेश दिए थे। बृहस्पतिवार को एसपी सिटी के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमों जीएनजी मॉल, पार्श्वनाथ प्लाजा और घंटाघर पर छापे की कार्रवाई करते हुए 24 स्पा सेंटर बंद कराए थे। इसके अलावा कस्बों के स्पा सेंटरों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए। 40 युवक और युवतियों को पकड़ा गया। इनमें से दो युवकों का शांतिभंग में चालान किया गया था, जबकि युवतियों को उनके परिजनों की सुपुदर्गी में दे दिया गया था।
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने अब खुफिया विभाग को लगाया है। कहीं पर अगर चोरी छिपे स्पा सेंटर चल रहा है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इसके अलावा होटलों पर भी नजर रखी जाएगी। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि कहीं भी स्पा सेंटर संचालित नहीं होने दिया जाएगा।
प्रदीप राजपूत
राघव मेडिकल