उत्तराखण्ड
5 नवम्बर 2021
छठ पूजा के लिए ट्रेनों में लम्बी वेटिंग रेलवे कर रही अतिरिक्त कोच की व्यवस्था
देहरादून। योगनगरी, हरिद्वार व बरेली से चलने वाली ट्रेनों वेटिंग की संख्या दो सौ से अधिक है। मुरादाबाद रेल प्रशासन इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के लिए मुख्यालय से अतिरिक्त कोच की मांग कर रहा है। जिससे अधिक से अधिक यात्रियों को कंफर्म सीट उपलब्ध कराई जा सके। स्पेशल ट्रेनों के चलाने के कारण अतिरिक्त कोच की कमी है। दीवाली भीड़ के लिए मंडल रेल प्रशासन को दो स्लीपर व छह जनरल बोगी मिली। कोच मिलते ही देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस में दो स्लीपर व दो जनरल कोच लगाए गए। कोच लगने के बाद वेटिंग सूची में 150 यात्रियों को बर्थ उपलब्ध हो गई। जनरल कोच में 190 यात्रियों को सीट मिल गई। उपासना एक्सप्रेस से लखनऊ तक पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार जाने वाले छठ पूजा मनाने जाने वाले थे। देहरादून-वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस में चार जनरल कोच लगाए गए हैं। इसमें चार सौ यात्रियों के बैठने की सीट उपलब्ध है। इस ट्रेन से अधिकांश यात्री लखनऊ गए। इस ट्रेन में करंट टिकट पर सीट मिल रही थी। अब छठ पूजा के लिए भी ऐसे ही इंतजाम किए गए हैं। दरअसल दीवाली के बाद अब यात्री काम पर लौटने लगे हैं, वहीं छठ पूजा के लिए अभी भी लोगों की भीड़ चल रही है। यात्री पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार आदि जगहों पर जा रहे हैं। जो लोग दीवाली पर किसी वजह से घर नहीं पहुंच पाए थे, वे अब छठ पूजा पर हर हाल में घर पहुंचना चाहते हैं। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि अतिरिक्त कोच मिलते ही उपासना एक्सप्रेस में दो स्लीपर व दो जनरल कोच लगाए गए है। जबकि,जनता एक्सप्रेस में चार जनरल कोच लगाए गए हैं। यात्रियों की सहूलियत के लिए लगातार काम चल रहा है।