मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कें बम्पर तबादले

छह आईएएस, 12 पीसीएस सहित कुल 18 अधिकारियों का स्थान्तरण

Spread the love

उत्तराखंड
31 जनवरी 2024
छह आईएएस, 12 पीसीएस सहित कुल 18 अधिकारियों का स्थान्तरण
देहरादून | उत्तराखंड शासन ने मंगलवार देररात छह आईएएस, 12 पीसीएस सहित कुल 18 अधिकारियों का स्थान्तरण किया है। इनमें मेहरबान सिंह बिष्ट को उत्तरकाशी का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि विकास मिश्रा को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक हरिश्चंद्र कांडपाल को निदेशक सेवायोजन हल्द्वानी और उत्तरकाशी जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला को बदलकर उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी मिली है। रवनीत चीमा को अपर सचिव पशुपालन मत्स्य और मनीष कुमार को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल से इसी पद पर उधम सिंह नगर भेजा गया है।

पीसीएस मोहन सिंह बर्निया को सचिव, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) अपर आयुक्त आबकारी और जय भारत सिंह को उपायुक्त, गन्ना, काशीपुर तथा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन/नजूल) का ( अतिरिक्त प्रभार) से बदलकर संयुक्त मुख्य प्रशासक, उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, देहरादून और पंकज कुमार उपाध्याय को महाप्रबन्धक, कुमाऊं मण्डल विकास निगम और युक्ता मिश्रा डिप्टी कलेक्टर, पौड़ी से हटाकर उप सचिव, उत्तराखण्ड सूचना आयोग, देहरादून और कौस्तुभ मिश्रा सचिव, जिला विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंहनगर का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

अब्ज प्रसाद बाजपेयी को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी और ऋचा सिंह को अपर निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय, हल्द्वानी और कुश्म चौहान को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाए गए हैं। इसी तरह तुषार सैनी को डिप्टी कलेक्टर, ऊधमसिंहनगर से इसी पद पर नैनीताल और कुमकुम जोशी डिप्टी कलेक्टर, देहरादून, चंद्रशेखर को डिप्टी कलेक्टर चमोली, भगत सिंह फोनिया, स्थानापन्न डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *