उत्तराखण्ड
5 अप्रैल 2021
छह दिन पैदल चलकर मा पूर्णागिरि धाम पहुंचे श्रद्धालु
टनकपुर। मा पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रविवार को ज्यादा रही। वाहनों के साथ श्रद्धालु डोले के साथ भजन कीर्तन करते हुए आ रहे हैं, जिससे पूर्णागिरि क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा है। शाहजहापुर उत्तर प्रदेश से डोले के साथ विभिन्न देवी-देवताओं का रूप धारण कर आए भक्त आकर्षण का केंद्र बने रहे। डोले के साथ आए कल्लू, आनंद, जितेंद्र, धर्मेद्र, बजरंगी ने बताया कि वह पिछले छह दिनों से पैदल चलकर टनकपुर पहुंचे। इस बीच उन्होंने नृत्य व धार्मिक गीतों का भी आयोजन किया। उन्होंने कहा कि वह पिछले सात वर्षो से टीम के साथ मा पूर्णागिरि धाम के साथ आ रहे हैं। टोली में 500 लोग शामिल रहते हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को मा पूर्णागिरि धाम के दर्शन के बाद व अपने गाव पुआया शाहजहापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। जहा उनके द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाएगा और गाव के लोगों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। वहीं नगर पालिका द्वारा चेंजिंग रूम, पानी, बिजली, सफाई के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं।