छात्रसंघ चुनाव - फर्जी वोटिंग रोकने के लिए अब आईडी का बार कोड

छात्रसंघ चुनाव – फर्जी वोटिंग रोकने के लिए अब आईडी का बार कोड

Spread the love

उत्तराखण्ड
12 दिसम्बर 2022
छात्रसंघ चुनाव – फर्जी वोटिंग रोकने के लिए अब आईडी का बार कोड
हल्द्वानी। छात्रसंघ चुनाव में फर्जी वोटिंग को लेकर छात्र एक-दूसरे पर आरोप लगाते आए हैं। कई बार यह मुद्दा आपसी तनाव का भी कारण बनता है। इस बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पंजीकृत विद्यार्थियों के आईडी कार्ड पर बार कोड लगा है। क्यूआर कोड स्कैन होते ही विद्यार्थी का पंजीकरण, नाम, महाविद्यालय, विषय, कक्षा का आसानी से पता लगाया जा सकता है। इसमें प्राचार्य के स्कैन किए हस्ताक्षर भी अंकित है। प्रवेश के दौरान ऑनलाइन फीस भरने के बाद यह आईडी कोड पोर्टल पर ही उपलब्ध हो गए थे। आईडी पर अंकित क्यूआर कोड से फर्जी वोटिंग पर पूर्ण रूप से लगाम लगेगा। इससे पूर्व महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की जो आईडी बनती थी, उससे छात्रसंघ चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग की आशंका बनी रहती थी। पुराने आई कार्ड में फोटो और नाम बदलना आसान होता था। एनईपी के तहत बने नए आई कार्ड में इस प्रकार की गड़बड़ी नहीं की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *