उत्तराखण्ड
26 अप्रैल 2020
छात्रा ने आपत्तिजनक पोस्ट भेजने पर कोतवाली में तहरीर दी
काशीपुर । नगर के मौहल्ला कानूनगोयान निवासी एक युवती जो कंप्यूटर साइंस की एक छात्रा है उसने एक युवक पर फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट और मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कल परिजनों के साथ कोतवाली पहुच युवती ने एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी से मुलाकात कर तहरीर सौंपी। कहा कि वह कंप्यूटर साइंस की अंतिम वर्ष की छात्रा है। उसकी फेसबुक आईडी पर एक युवक पिछले कई दिनों से आपत्तिजनक पोस्ट और मैसेज भेज रहा है। युवती व उसके परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें