उत्तराखण्ड
21 मार्च 2021
छात्रों को स्कूल की पूरी फीस अदा करनी होगी
देहरादून। उत्तराखंड में कक्षा 10 और 12 के बाद अब छठी से 11 वीं कक्षा तक के छात्रों को भी स्कूल की पूरी फीस अदा करनी होगी। स्कूलों की फीस को लेकर सरकार ने आज अपना स्टैंड साफ कर दिया। आठ फरवरी 2021 के बाद से जो भी स्कूल जिस दिन से खुला होगा, उसी तारीख से वो टयूशन फीस के साथ बाकी पूरी फीस लेने का हकदार होगा। शनिवार को शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। फीस के बाद विधिवत आदेश जल्द जारी हो जाएगा। संपर्क करने पर शिक्षा सचिव ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यह विषय न्यायालय में भी चल रहा है। न्यायालय ने राज्य सरकार से इस बाबत जानकारी मांगी थी।सरकार ने स्कूल बंद होने पर फीस को लेकर कुछ व्यवस्था तय की थी। इसके तहत ऑनलाइन पढाई के आधार पर स्कूलों को केवल ट्यूशन फीस लेने की इजाजत दी थी। नवंबर 2020 में कक्षा 10 और 12 के खुलने पर इन कक्षाओं की पूरी फीस लेने की अनुमति दे दी गई थी। आठ फरवरी 2021 से सरकार ने छठी से ग्यारहवीं कक्षा को भी खोल दिया है। इनमें भी यही व्यवस्था लागू होगी। दूसरी तरफ, पहली से पांचवी कक्षाओं को 15 अप्रैल से शुरू किया जा सकता है। इस विषय को कैबिनेट के समक्ष रखा जा रहा है। आर.मीनाक्षीसुंदरम, शिक्षा सचिव ने कहा कि सरकार ने आठ फरवरी से छठी से11 वीं तक के स्कूल को खोलने का निर्णय किया था। सरकारी स्कूल इस दिन से खुल गए थे। जबकि कई प्राइवेट स्कूलों ने कुछ समय बाद स्कूलों को शुरू किया। फीस वसूली स्कूल में ऑफलाइन पढृाई शुरू होने के दिन से मान्य होगी।