उत्तराखण्ड
22 फरवरी 2022
छापेमारी में की एक कुंतल मिठाई नष्ट
हरिद्वार। नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिठाइयों की दुकानों पर छापेमारी करते हुए सैंपल भरे। जगजीतपुर स्थित मिठाई की एक दुकान के निरीक्षण के दौरान एक कुंतल मिठाइयां नष्ट कराई। खाद्य सुरक्षा उपायुक्त डॉ. राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावट खोरी के खिलाफ छापेमारी करते हुए पांच मिठाइयों के सैंपल भरे। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी को रोकने के लिए सोमवार को मुस्तफाबाद धनपुरा स्थित एक मिठाई की दुकान से लड्डू, बर्फी और मावे के तीन सैंपल भरे। जिसके बाद जगजीतपुर में मिठाई की दुकान पर कार्रवाई करते हुए गुलाब जामुन और पनीर का सैंपल लिया गया है। जगजीतपुर स्थित राजपूत स्वीट का निरीक्षण कर एक कुंतल मिठाइयों को भी नष्ट किया। निरीक्षण के दौरान नष्ट कराई गई मिठाइयां खाने लायक नहीं पाई गई। इस दौरान सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी, संदीप मिश्रा, कपिल देव आदि मौजूद रहे।