उत्तराखण्ड
12 दिसम्बर 2024
छावनी चिल्ड्रनस एकेडमी में वार्षिक खेलकूद समारोह फायरफ्लाइज का आयोजन
काशीपुर। छावनी चिल्ड्रनस एकेडमी में वार्षिक खेलकूद समारोह फायरफ्लाइज का किया गया आयोजन के मुख्यअतिथि विमल पाण्डे, गीतिका जोशी रहे मुख्यअतिथियों का स्वागत नरेन्द्र चन्द्र बाबा व प्रदीप सपरा ने पुष्प भेट कर किया। उसके बाद रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बच्चों ने प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रर्दशन कर सभी का मंत्रमुक्त कर लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता बच्चों को मुख्यअतिथि ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया।