उत्तराखण्ड
9 अप्रैल 2020
छुट के दौरान सभी सोशल डिस्टेंस सहित आवश्यक नियमों का पालन करें
काशीपुर। लाॅकडाउन के दौरान बाजार खुलने की छूट के दौरान नगर के व्यापारियों व नागरिकों द्वारा सोशल डिस्टेंस पर लोगों से नियमों के पालन का आग्रह रोजाना सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया है
सभी ही उल्लंघन होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी भी गई है। मगर नगर में लाॅक डाउन के बीच सुबह 7 से 1 बजे की अवधि में बाजार खुलने की छूट के दौरान कुछ व्यापारियों व लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन देखने को मिल रहा है खुलने की अवधि के दौरान मेन बाजार में भीड़ भी देखी जा रही है लोगो द्वारा रोजाना बाजार में खरीदारी करने के लिए आ रहे है कुछ दुकानदार बिना परमिशन के ही दुकानों को बन्द मात्र कर ही अपने वर्करों से कार्य करवा रहे है। पुलिस प्रशासन द्वारा नगर में घूम-घूम कर दुकानदारों को कई बार चेतावनी भी दी जा रही है कि सभी लाॅक डाउन का पालन करें। सरकार व प्रशासन रोजाना सभी से अनुरोध भी किया जा रहा है कि आवश्यक सामग्री की खरीदी बिक्री में सोशल डिस्टेंस सहित सभी आवश्यक नियमों का पालन करे जिन दुकानों को खुलने की छुट है वहीं दुकान खुले अन्यथा उल्लघंन करने पर व्यापारी और नागरिक दोनों की कार्रवाई के लिए तैयार रहें। हम भी सभी नागरिकों से अपील करते है कि बिना कारण बाजार में न जाये सोशल डिस्टेंस का पालन करे घर पर ही रहे पुलिस प्रशासन का सहयोग दें।