उत्तराखण्ड
15 जून 2021
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 15,16,17,18,21 को खुलेंगे व्यापारिक प्रतिष्ठान
रूद्रपुर। कोरोना कफ्र्यू को लेकर डीएम द्वारा आदेश जारी कियें गये जिसमें उन्होने बताया कि साथ ही जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के कोविड.19 संक्रमण की परिस्थितियों का आंकलन करते हुए 15, 16, 17, 18, 21 जून 2021 को प्रातः 8 बजे से अपराहन 5 बजे तक जनपद के भीड़.भाड़ युक्त ग्रामीण क्षेत्रों तहसील काशीपुर में ग्राम कुण्डेश्वरी, कुण्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित, हरियावाला, राष्ट्रीय राजमार्ग काशीपुर. मुरादाबाद मार्ग पर स्थित, तहसील बाजपुर में बाजपुर गाॅव, बेरिया दौलत, बन्नाखेड़ा, बरहैनी, केशववाला, नमूना, नन्दपुर, नरका टोपा, दौराहा, चकरपुर, खमरियाए मुण्डिया पिस्तौर, इटव्वा, बैंतखंेड़ी, रामजीवनपुर, मुडियाकला, हरिपुरा हरसान, रतनपुरा, कन्नौरा, महेशपुरा, हजीराए नकदपुरी रेहटा विक्रमपुर तहसील गदरपुर में सकैनियाए चक्की मोड़ए महतोष, डोंगपुरी, संजय नगर, मझराशीला, नन्दपुर, झगड़पुरी, पिपलिया, बंगाली मोड़, मजरा मरदान तहसील रूद्रपुर में विजय नगर यकालीनगर, लालपुर तहसील किच्छा में नगला, बराए दरऊ, छिनकी, शान्तिपुरी न0 2 व पुलभट्टा सतुईया तहसील सितारगंज में सिसौनाए सिसैया, निर्मल नगरए नयागाॅवए उप तहसील नानकमत्ता में सिसैईखेड़ा, विडौरा.मझोला, बलखेड़ा, तहसील खटीमा में चकरपुर एनएच.125 पर स्थित बाजार, झनकट एनएच.125 पर स्थित बाजार, झनकया यवन चैकी से मेलाघाट तक का क्षेत्र जमौरा, सत्रहमील, बरीअंजनिया यटेड़ा घाट, खटीमा.पीलीभीत प्रान्तीय मार्ग पर स्थित बाजार में समस्त व्यापारिक बाजार, प्रतिष्ठान खुले रहेंगे।
समस्त शैक्षिक प्रशिक्षण कोचिंग संस्थान आदि अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे आॅनलाइन डिस्टेंस लर्निग की अनुमति जारी रहेगी।
समस्त सामाजिक, राजनीतिक, खेल गतिविधियां मनोरंजन, शैक्षिक सांस्कृति समारोह अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।
शादी विवाह 50 लोग, आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट जो 72 घंटे की। शव यात्रा में अधिकतम 50 लोग सम्मिलित होने की अनुमति होगी।
बैंक शाखा, एटीएम, बैकिंग संचालन के लिए आईटी सेवा प्रदाता, बैंकिंग सम्पर्क (बीसी), एटीएम संचालन और नगदी प्रबंधक एजेंिसयां , सहकारी वित्तीय समितियों को छूट दी गई।