जनपद में कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड लागू

जनपद में कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड लागू

Spread the love

उत्तराखण्ड
9 सितम्बर 2021
जनपद में कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड लागू
बागेश्वर। जनपद के विभिन्न कार्यालयों में कुछ अधिकारी और कर्मचारी आदेश के बाद भी जींस और टी-शर्ट पहनकर कार्यालय पहुंच रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने चेताया कि यदि कोई कर्मचारी और अधिकारी ड्रेस कोड में नजर नहीं आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही भविष्य में इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी है। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आदेश जारी करके कहा है कि पूर्व में दिए आदेश के बाद भी कई अधिकारी और कर्मचारी ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे हैं। वे अपने अधिकारियों के समक्ष और बैठकों में जींस-टी शर्ट पहनकर हिस्सा ले रहे हैं, जो कि राजकीय कर्मचारी होने के नाते शोभायमान नहीं है। साथ ही विभाग और सरकार की छवि प्रभावित होती है। यदि कोई अधिकारी और कर्मचारी जींस, टी शर्ट पहना पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय अवधि में ड्रेसकोड का पालन करते हुए ही कार्यालय पहुंचे तथा जनता का काम करें। जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद उन कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।

akshat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *