उत्तर प्रदेश
15 मार्च 2020
जब हैण्डपम्प से निकला तेल पदार्थ
एटा। जिले के राजा का रामपुर थानाक्षेत्र के गांव भगवानपुरा में एक मकान के हैंडपंप से पानी की जगह गंधयुक्त तैलीय पदार्थ निकलने से हंगामा मचा हुआ है। इसे देखने के लिए लोगों का तांता लगा है। यह कच्चा तेल है या कुछ और, इसकी प्रशासन ने अभी पुष्टि नहीं की है। किन्तु अतीत में क्षेत्र में ओएनजीसी द्वारा कराए गये सर्वे के दृष्टिगत अनुमान है कि यह कच्चा तेल ही है। भगवानपुरा निवासी एडवोकेट प्रमोद कुमार वर्मा के परिजनों ने जैसे ही घरेलू आवश्यकताओं के लिए घर में लगे हैंडपंप से पानी निकालना चाहा, उसमें पानी की जगह तैलीय पदार्थ निकलने लगा। प्रमोद के अनुसार इसकी गंध डीजल जैसी थी। कुछ लोगों ने जब इसे जलाने का प्रयास किया तो यह जलने लगा। यह खबर जैसे ही आसपास फैली, इस पदार्थ को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। अलीगंज के उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने हालांकि इस पदार्थ के तैलीय या तेल होने की पुष्टि या खंडन करने की जगह मौके पर पहुंचने तथा जांच कराने की बात कही है। किन्तु क्षेत्र में इस स्थान सहित समूचे बूढ़ी गंगा के बेसिन में 90 के दशक में तेल कंपनी आल इंडिया नेचुरल गैस कमीशन द्वारा कराए गये सर्वे व इसमें कई स्थानों पर मिले कच्चे तेल के भंडार से अनुमान किया जा रहा है कि यह कच्चा तेल हो सकता है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों के भगवानपुरा पहुंचने व मिले तैलीय पदार्थ की जांच कराने का इंतजार किया जा रहा है।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें