उत्तराखण्ड
11 अप्रैल 2020
जमातियों की उधम सिंह नगर रुद्रप्रयाग और चंपावत में लोकेशन ट्रेस
देहरादून। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के आसपास के मोबाइल टॉवरों की जांच के दौरान पीलीभीत के 22 लोगों की लोकेशन यूपी और उत्तराखंड के एक दर्जन जिलों में आ रही है। एडीजी कानून व्यवस्था ने एसपी पीलीभीत को पत्र भेजकर सभी लोगों को ट्रेस कर मेडिकल जांच और कोरनटाइन कराने के निर्देश दिए हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री ने एसपी पीलीभीत को एक पत्र भेजा है।जिसमें कहा गया है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के आसपास के टावरों की तहकीकात के दौरान कुल 19140 मोबाइल नंबर सक्रिय पाए गए हैं।जिनमें से जिला पीलीभीत के रहने वाले 24 मोबाइल नंबर भी 14 मार्च से लेकर 16 मार्च तक सक्रिय थे। यह लोग पीलीभीत के शहर कोतवाली, थाना सुनगढ़ी, जहानाबाद, बीसलपुर, बिलसंडा, हजारा, पूरनपुर, अमरिया क्षेत्रों के निवासी हैं। इन सभी की आईडी ट्रेस कर लोकेशन निकाली गई है। यह लोकेशन वर्तमान में उत्तर प्रदेश के बरेली, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, हापुड़, नोएडा, लखनऊ, मेरठ, अमरोहा, शाहजहांपुर, गाजियाबाद आदि जिलों में पाई गई है जबकि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर रुद्रप्रयाग और चंपावत में भी कुछ लोकेशन आई है। एडीजी ने सभी लोगों को ट्रेस कर इनकी मेडिकल जांच कराने और आवश्यकता पड़ने पर क्वॉरेंटाइन और आइसोलेट कराने के निर्देश एसपी पीलीभीत को दिए हैं। एसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि सभी सीओ और थाना प्रभारियों को सूची देकर लोगों को ट्रेस कराया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद सभी का स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर मेडिकल चेकअप भी कराया जाएगा।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें