जमातियों के संपर्क में आए 14 लोगों का चेकअप

Spread the love

8 अप्रैल 2020
जमातियों के संपर्क में आए 14 लोगों का चेकअप
काशीपुर। नगर में पुलिस टीम की पहल पर जमातियों के संपर्क में आए 14 लोगों सामने आये और उन्होंने अस्पताल पहुंचकर अपना चेकअप कराया। इसमें चार जमाती भी शामिल हैं, जिनकी पूर्व में भी जांच की गई थी। पुलिस अफसरों की मानें तो इनमें अधिकांश पिछले माह मस्जिद में जमातियों के संपर्क में आए थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक तौर पर अभी किसी के अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। फिलहाल जांच को सैंपल भेज दिए गए हैं। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि काशीपुर में चार जमातियों को चिह्नित किया था। इनमें से दो संभल व एक मुरादाबाद व एक रामनगर से संबंधित हैं। इनकी जांच के लिए पुलिस ने टीम गठित की गई। एससपी ने बताया कि ये लोग कहीं न कहीं पिछले महीने मस्जिद में जमात से आए लोगों के संपर्क में रहे हैं। ऐसे में इन लोगों ने भी एहतियात के तौर पर अपना परीक्षण कराया है। एलडी भट्ट अस्पताल में जांच के दौरान इनमें कोरोना के लक्षण नहीं मिले। इसमें स्वास्थ्य व पुलिस टीम उनका पूरी तरह से मदद करेगी। पुलिस भी ऐसे लोगों को चिह्नित करने में भी जुटी है। जांच कराने की अपील पर एएसपी राजेश भट्ट ने कहा कि स्वयं जागरूक इन लोगों से अन्य को भी सीख लेने की जरूरत है। जमात में शामिल लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर आगे आना होगा।


जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavanshamtimes.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *