उत्तराखण्ड
12 जनवरी 2024
जसपुर की युवती से रामनगर के होटल में दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
रामनगर। जसपुर की युवती से रामनगर के होटल में दुष्कर्म किया गया। युवती की तहरीर पर रामनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि जसपुर निवासी एक युवती ने तहरीर सौंपी। कहा कि वह काशीपुर में एक फर्म में ऑफिस कार्य करती थी। युवती के अनुसार युवक मीटिंग के बहाने कार में बैठाकर रामनगर के ढिकुली स्थित एक होटल में ले गया। कार में रास्ते में पिलाए जूस से उसका सिर घूमने लगा। आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल ने बताया कि युवती के अनुसार शाम पांच बजे वह आरोपी की कार से लौट रही थी और लखनपुर चौराहे पर मिठाई लेने के बहाने उतरी और भाग गई। कोतवाल ने बताया कि युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
