जसपुर में सीएए समर्थन रैली

Spread the love
प्रमोद कुमार सैनी

उत्तराखण्ड
12 जनवरी 2020
जसपुर में सीएए समर्थन रैली
जसपुर। जसपुर में आयोजित सीएए समर्थन रैली में हजारों की संख्या में नगर एवं ग्रामीण मंडल के भाजपाईयों, जनता, व्यापारियों एवं विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समर्थन रैली पंजाबी काॅलोनी स्थित एक सीड प्लांट एवं से शुरु होकर सुभाष चैक, कोतवाली रोड, अब्दुल बारी चैक, ठाकुर मंदिर, गांधी पार्क, बस स्टैंड, मौ.जोशियान, मौ.गुजरातियान, मौ. चैहनान, होली चैक, सब्जी मंडी, मुख्य बाजार होते हुए वापस सुभाष चैक पर समाप्त हुई। रैली का मुख्य आकर्षण 100 मीटर लंबा तिरंगा झंडा था। सुभाष चैक पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सीएए के समर्थन में मौजूद भारी भीड़ को देख कर लग रहा है कि मोदी सरकार सही निर्णय ले रही है। भट्ट ने कहा कि सीएए देश के हित का कानून है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के हित में सभी कार्य किए हैं। उन्होंने धारा 370 और सीएए आदि के समर्थन में लोगों को विस्तार पूर्वक सही जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष देश की जनता को भ्रमित कर रहा है। भट्ट ने कहा कि वह सबसे अच्छे सांसद बनकर दिखाएंगे। पूर्व विधायक डाॅ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने कहा सीसीए कानून देश की उन्नति के लिए बनाया गया है। इस कानून के तहत विदेशों में हो रहे अत्याचार से पीड़ित लोगों को देश में नागरिकता दिलाने के लिए ही इसमें संशोधन कर उन को लाभ पहुंचाने का का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है। विपक्षी पार्टियां इस कानून पर लोगों को गुमराह कर अराजकता का माहौल पैदा करना चाहते हैं। वहीं सीएए समर्थन रैली ने बता दिया है कि डाॅ. सिंघल आज भी जनता के दिलों पर राज करते हैं। उनका जलवा जनता व कार्यकर्ता दोनों में बराबर कायम है।




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavansham Times



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *