उत्तराखण्ड
10 फरवरी 2024
जिलाधिकारी ने कर्फ्यू को लेकर आज दिया नया आदेश
हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर में डीएम द्वारा कर्फ्यू को लेकर नया आदेश दिया है जिसमें जिलाधिकारी ने क्षेत्र की वर्तमान परिस्थितियों का संज्ञान लेते है उक्त कर्फ्यू के क्षेत्र की सीमा को समिति करते हुए संशोधन किया है संशोधन के उपरान्त (नगर निगम हल्द्वनी क्षेत्रान्तर्गत सम्पूर्ण वनभूलपुरा क्षेत्र (आर्मी केंट (वर्कशॉप लाईन भी सम्मिलित) – तिकोनिया- तीनापनी-गौलापार बाईपास की परिधि के अन्तर्गत क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए) पूर्णतः बन्द (कर्फ्यू), (नैनीताल-बरेली मोटर मार्ग पर वाहनों को आवागतन एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे) यह आदेश आज दिनांक 10 फरवरी 2024 से अगले आदेश तक लागू होगा।
