जिलाधिकारी ने किया बाजपुर को-ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्री का स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया बाजपुर को-ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्री का स्थलीय निरीक्षण

Spread the love

उत्तराखण्ड
24 सितम्बर 2023
जिलाधिकारी ने किया बाजपुर को-ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्री का स्थलीय निरीक्षण
बाजपुर (सूर्यवंशम टाइम्स)। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने रविवार को दि बाजपुर को-ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्री का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चीनी मिल को पिछले वर्ष की तुलना में एक सप्ताह पहले शुरू करने का प्रयास किया जाए। डीएम ने पेराई सत्र में चीनी मिल के सफल संचालन हेतु मरम्मत तथा निर्माण कार्यों में तेजी लाकर शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरम्मत एवम निर्माण कार्य से दक्षता बढ़ने के साथ ही रिकवरी भी बढ़ेगी। उन्होंने तकनीकि अभियंताओं को निर्देश दिए कि तकनीकि तथा सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं और विद्युत वायरिंग भी व्यवस्थित ढंग से की जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चीनी मिल को पेराई सत्र में गन्ने की कमी न हो।उन्होंने चीनी मिल में गन्ने की आपूर्ति हेतु किसानों तथा किसान सहकारी समितियों से समन्वय एवम वार्ता करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष भी चीनी मिल को और अधिक बेहतर ढंग से संचालित किया जाए और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। डीएम ने चीनी मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों के बैठने तथा ठहरने के लिए आधारभूत सुविधाओं के साथ अलग से व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि चीनी मिल किसानों की आर्थिकी का आधार है। उन्होंने कहा कि तराई के विकास, उन्नति तथा आर्थिक समृद्धि के लिए चीनी मिल को लगाया गया था। उन्होंने कहा कि इस चीनी मिल को हम सभी मिलकर संजोकर रखेंगे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी चुनौतियों का सामना करते हुए मिल को प्रोफेशनली संचालित किया जाए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने आसवानी का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी, जीएम हरबीर सिंह, तसीलदार ए. कुमार, सहित सीई नारायण सिंह, सीसी समरपाल चौधरी, सीसीओ राजीव कुमार, सीए वीर सिंह राठी, एई नितेश कुमार, विजेंद्र, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *