जिलाधिकारी ने किया 46वीं बटालियन पीएसी, बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन एवं सड़कों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया 46वीं बटालियन पीएसी, बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन एवं सड़कों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण

Spread the love

उत्तराखण्ड
22 दिसम्बर 2024
जिलाधिकारी ने किया 46वीं बटालियन पीएसी, बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन एवं सड़कों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण
रूद्रपुर। 38वें राष्ट्रीय खेलों के मद्देय नजर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने 46वीं बटालियन पीएसी, बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन एवं सड़कों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सौपे कार्याे को समय से पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने 46वीं वाहिनी में आयोजित होने वाले शूटिंग खेल में ट्रैप एंड स्कीट स्पर्धा की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए तय समय में मानको के अनुसार व्यवस्थाए कराने तथा शूटिंग स्थल के आस-पास की सड़कों का मरम्मत कराने का आंगणन रविवार तक देने के निर्देश अधीक्षण अभियंता लोनिवि को दिये। उन्होने सूटिंग स्थल पर पार्किगं व शौचालय, दर्शक दीर्घा बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही पेड़ों की लॉपिंग कराने व बटालियन के अन्दर साईनेज लगाने के निर्देश दिये।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बस स्टेशन निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त व एआरएम परिवहन को बस स्टेशन को सुव्यवस्थित करने तथा साफ-सफाई, रंग-रोगन करने एवं गेट को सुन्दर बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने निर्माणाधीन रोडवेज स्टेशन भवन पर खेल फ्लेक्सी लगाने के निर्देश दिये, साथ ही रोडवेज स्टेशन की साफ-सफाई न होने पर एआरएम का स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। उन्होने इन्दिरा चौक से अटरिया मोड़ तक 7-7 मीटर सड़क चौड़ीकरण कर कच्चे नाले को पीछे शिफ्ट करने के निर्देश अधीक्षण अभियंत लोनिवि को दिये। उन्होने कहा कि डीडी चौक से अटरिया मोड़ तक सड़क के दोनो ओर सफाई कराने व अतिक्रमण हटवाते हुए नो पार्किगं जोन बनाये जाने के निर्देश दिये।
उन्होने इन्दिरा चौक के पास चौराहे के वाई ओर डीडी चौक की ओर आने वाली सड़क सर्विस लेने को चौड़ा करने तथा विद्युत पोल हटाने के निर्देश देते हुए पेड़ कटवाने के भी निर्देश पीडी एनएचएआई, नगर आयुक्त, अधीक्षण अभियंता विद्युत को दिये।
तदुपरांत जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने रेलवे स्टेशन का रंग-रोगन कराने व विश्राम कक्षों की पेंटिगं व साज-सज्जा कराने के निर्देश स्टेशन मास्टर को दिये। उन्होने कहा राष्ट्रीय खेल के दौरान रेलवे स्टेशन में आने वाले खिलाड़ियों हेतु हेल्पडेस्क की स्थापना भी की जाये। उन्होने रेलवे स्टेशन की सड़क मरम्मत हेतु तत्काल टेंडर कराने व कार्य एनओसी लेने के निर्देश भी दिये। उन्होने रेलवे स्टेशन के पास फ्लाईओवर के पिलर व साईड में खेल थीम पर वॉल पेंटिगं कराने के निर्देश पीडी एनएचएआई व नगर आयुक्त को दिये।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते हुए कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजन का गौरव जनपद को मिला है। खेल स्थल के अन्दर के कार्य खेल विभाग द्वारा कराये जा रहे है। खेल स्थल से बाहर के कार्याे को ससमय कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने नगर आयुक्त को सड़क स्ट्रीट लाईट को ठीक कराने व नगर की नियमित सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि खेलों के दौरान नगर के साथ ही खेल स्थलों में भी नियमित सफाई करायी जायेगी। इस हेतु अतिरिक्त सफाई कर्मी रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि खेलों के संचालन हेतु इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी तैनात की जा रही है। इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी चयन होने पर उनसे समन्वय करते हुए कार्य सम्पादित करायेगें तथा कम्पनी के साथ नोडल अधिकारियों की तैनाती की जायेगी। उन्होने कहा खिलाड़ियो व खेल ऑफिर्स के आवास व्यवस्था के लिए होटल को चिन्हित करने एवं उनमे कमरो की संख्या की सूची बनाते हुए प्रस्तुत करें। इसके लिए महाप्रबंधक उद्योग, पर्यटन अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी की आवास व्यवस्था समिति बनाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिये। उन्होने एआरटीओ को वाहन यूनियनों से वार्ता कर वाहनो की सूची बनाने के निर्देश दिये। उन्होने सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश पुलिस को दिये साथ ही स्टेडियम के पास अस्थाई पुलिस चौकी बनाने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि खिलाड़ियो को स्वास्थ्य सुविधाओ हेतु खेल निदेशालय द्वारा एचबी चिकित्सालय रूद्रपुर को चिन्हित किया गया है। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को अन्य निजी चिकित्सालयों के साथ बैठक कर व्यवस्थाए रखने के साथ ही जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज में भी सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी सौपे गये कार्याे की कार्य प्रगति की सूचना नियमित देते हुए ससमय कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सड़क हाईवे से स्टेडियम तक जिस भी विभाग की वाउंड्रीवॉल आ रही है वे खेल थीम पर वॉल पेंटिंग कराये।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जयकिशन, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, पीडी एनएचएआई विकास मित्तल, अधीक्षण अभियंता विद्युत शेखर चन्द्र त्रिपाठी, लोनिवि हरीश कुमार, सहायक सेनानायक 46वीं बटालियन वीर सिंह, स्टेशन मास्टर रेलवे नीरज कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *