जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित चौराहों का किया निरीक्षण

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित चौराहों का किया निरीक्षण

Spread the love

उत्तराखण्ड
23 मई 2025
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित चौराहों का किया निरीक्षण
काशीपुर। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने अवैध रूप से कॉलोनी निर्माण के 11 वादों की सुनवाई की। साथ ही सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित चौराहों का निरीक्षण किया। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष जय किशन ने अवैध रूप से कॉलोनी निर्माण के 11 वादों की सुनवाई की। प्राधिकरण के संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह ने बताया कि सुनवाई के बाद प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तावित टांडा तिराहा, मंडी तिराहा, चीमा चौराहा, चैती चौराहा, स्टेडियम तिराहा, मुख्य चौराहे का निरीक्षण किया। उधर, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बताया कि पिछले सप्ताह महापौर दीपक बाली के अनुरोध पर जिला विकास प्राधिकरण की टीम, निगम पार्षद और रियल स्टेट के डेवलपर्स के साथ एक बैठक हुई थी जिसमें उनकी तरफ से कुछ समस्याएं प्वाइंट आउट की गई थीं। उन्होंने बताया कि 2011 का मास्टर प्लान अपडेट हो चुका है, तो इसमें निर्णय लिया था कि इस मास्टर प्लान की प्रक्रिया पूर्ण प्रारंभ की जाए। वाइस चेयरमैन ने बताया कि अगले दो-तीन महीने में 2041 का मास्टर प्लान आने की पूर्ण संभावना है। कहा कि ढेला नदी के किनारे अवैध निर्माण को कैसे रोका जाए, तो ढेला नदी के किनारे सभी रियल स्टेट वालों और पार्षदों की तरफ से एक मत होकर कहा गया कि उधर फ्लैट प्लेन एरिया में कोई भी नया निर्माण न किया जाए। पार्षदों ने स्पष्ट कहा था कि हम अवैध कालोनियां नहीं बसाना चाहते हैं। काशीपुर को डेवलप बनाना चाहते हैं। जिला विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन जयकिशन ने बताया कि जो हमारे एरिया के वायलेंस कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कुछ रजिस्ट्री पर रोक लगी हुई है। बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात हुई थी कि काशीपुर में क्या-क्या नए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स बना रहे हैं तो उन्होंने अवगत कराया था कि मल्टी लेवल कार पार्किंग बन रही है। इसके अलावा महापौर ने हमें कुल आठ ऐसे चुनाव की लिस्ट दी, जिसे हमें रिनोवेट करना है और हम इसके अलावा एक डिजिटल लाइब्रेरी काशीपुर में बनाने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *