उत्तराखण्ड
28 अप्रैल 2020
जिला हुआ कोविड-19 मुक्त
रूद्रपुर। उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंहनगर के लिए राहत की खबर है। ये जिला कोविड-19 मुक्त हो गया है। चार जमातियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद सभी जमातियों को पकड़ने वाली टीम को भी क्वारंटाइन कर दिया गया, लेकिन अब चारों जमातियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन सहित जिले की जनता ने भी राहत की सांस ली है। गनीमत है कि अभी तक ऊधमसिंहनगर में कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है।वहीं, ऊधमसिंहनगर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर शैलजा भट्ट ने बताया कि ऊधमसिंहनगर में कोरोना वायरस के 4 मरीज पॉजिटिव आये गये थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों मरीजो को इलाज के लिये हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां उपचार के बाद उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें