उत्तराखण्ड
14 मार्च 2022
जिले में यहां हुआ सैक्स रैकेट का भंडाभोड 3 महिलाओं सहित 5 को गिरफ्तार
पंतनगर । पुलिस ने सैक्स रैकेट में 3 महिलाओं सहित 5 को गिरफ्तार किया है।बता दें कि डीआईजी/एसएसपी बरिन्दर जीत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर /अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व नोडल अधिकारी एएचटीयू (क्षेत्राधिकारी पंतनगर) जनपद ऊधम सिंह नगर के निर्देशन में एन्टी ट्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा लगातार मानव तस्करी, बाल विवाह, अनैतिक देह व्यापार के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 13.03.2022 को प्रभारी एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली कि पन्तनगर क्षेत्र में छतरपुर में गायत्री विहार में एक महिला द्वारा काफी समय से घर में सैक्स् रैकेट चलाया जा रहा है। जहाँ आये दिन संदिग्ध व्यक्तियों का आना-जाना लगा रहता है। जिसके कारण कालोनी में माहौल खराब हो रहा है। प्राप्त सूचना पर निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा शीघ्र एएचटीयू के नोडल अधिकारी अमित कुमार को अवगत कराया गया तत्पश्चात नोडल अधिकारी के साथ एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा छापामारी की गयी तो मौके पर संचालिका रेनू सरकार सहित पांच महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में अनैतिक देह व्यापार करते पाये गये। मौके से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर संचालिका द्वारा बताया गया कि अधिक पैसा कमाने की वजह से मैं घर पर ही अनैतिक धंधा कराती हूँ और प्रति ग्राहक से 500 से 1000 रुपये कमीशन तथा युवतियों से अनैतिक कार्य करने का आधा हिस्सा लेती हूँ।
मौके पर अनैतिक देह व्यापार करते पाये जाने पर संचालिका सहित तीन युवतियों, पिंकी हाजरा (28 वर्ष), अंजली (30 वर्ष),संचालिका रेनू सरकार (56 वर्ष) व दो युवकों चन्दन मण्डल (20 वर्ष), विश्वजीत सरकार (22 वर्ष) के विरुद्ध धारा 3/4/5/6/8 अनैतिक व्यपार निवारण अधिनियम 1956 के अन्तर्गत थाना पन्तनगर में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।