उत्तराखण्ड
17 दिसम्बर 2021
जिले में 6 तहसील कर्मी कोरोना संक्रमित मिले
सितारगंज/खटीमा । इन दिनों बरती जा रही लोगों की लापरवाही के कारण जिले में कोरोना संक्रमण फिर से पांव पसारने लगा है। बुधवार को एंटीजन जांच में सितारगंज में छह तहसील कर्मी संक्रमित पाए गए। वहीं, खटीमा में तीन नए मामले मिलने के साथ ही यह संख्या पांच हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने वहां से 40 से अधिक सैंपल लिए हैं।
नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. अविनाश खन्ना ने बताया कि खटीमा के कुटरी गांव में बुधवार को पूर्व में संक्रमित मिले बुजुर्ग के परिवार के लोगों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 73 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय किशोरी की रिपोर्ट पाजीटिव मिली। वहीं, झनकट में 21 वर्षीय युवती, बिछुवा में 25 वर्षीय युवती व खटीमा शहर में 50 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई। वहां आसपास के क्षेत्र में सैंपलिंग कराई गई है। साथ ही कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए प्रशासन को लिखा है। मुख्यमंत्री का गृह जनपद होने व खटीमा निवास के कारण प्रशासन सतर्क है। सीएमओ डा. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने बताया कि संक्रमित मिले लोगों के गांव में सैंपलिग कराई जा रही है। जिले में लिए 4116 सैंपल एसीएमओ डा. अविनाश खन्ना ने बताया कि बुधवार को जिले में आरटीपीसीआर जांच के लिए 3003 सैंपल लिए गए। वहीं, 1113 लोगों की रैपिड जांच की गई। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए लोगों को सैंपलिग के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। साथ ही वैक्सीनेशन अभियान के तहत 9243 लोगों को डोज दी गई। इनमें से 1069 लोगों को पहली व 8174 को दूसरी डोज दी गई।