उत्तराखण्ड
17 मई 2023
जीएसटी की टीमों की छापेमारी जारी, व्यापारियों में खलबली
जसपुर। राज्य कर विभाग (जीएसटी) की नौ टीमों ने बिलर एवं कैफे समेत नौ स्थानों पर एक साथ छापामारी कर बड़ी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल, कम्प्यूटर समेत चेकबुक, बिल वाउचर बरामद किए हैं। टीमें इनका परीक्षण कर रही है। टीम को नौ स्थानों पर लाखों रुपये की जीएसटी चोरी होने का अंदेशा है । जसपुर में टीम की दो माह में यह तीसरी कार्रवाई है।
जीएसटी की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए नगर के नौ स्थानों पर छापे मारे। करीब 50 अफसरों की टीम देखकर व्यापारियों में खलबली मच गयी। अफसरों ने मोहल्ला नई बस्ती, छीपीयान आदि में बिलर एवं कैफे पर कार्रवाई की है। इन स्थानों से लैपटॉप, मोबाइल, कम्प्यूटर, चेक बुक और बिल- वाउचर बरामद किए गए हैं।
असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार ने बताया कि टीमों ने डिजीटल उपकरण एवं दस्तावेज बरामद किए हैं। टीमें इनका परीक्षण कर रही हैं। परीक्षण के बाद ही जीएसटी चोरी का सही पता लग सकेगा। बताया कि जीएसटी चोरी लाखों रुपये में है।
डिप्टी कमिश्नर रजनीश यशवस्थी ने बताया कि जीएसटी सर्वे एवं बिलरों से दोस्ती रखने वाले अफसरों की भूमिका की जांच भी की जा रही है। बताया कि मामले में दोषी अफसर एवं कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।