जी-20 समिट में 17 देशों से 38 प्रतिनिधि का हुआ जोरदार स्वागत

जी-20 समिट में 17 देशों से 38 प्रतिनिधि का हुआ जोरदार स्वागत

Spread the love
NEERAJ THAKUR
NEERAJ THAKUR

उत्तराखण्ड
28 मार्च 2023
जी-20 समिट में 17 देशों से 38 प्रतिनिधि का हुआ जोरदार स्वागत
पन्तनगर। जी-20 सम्मेलन के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गईं। दोपहर में पंतनगर एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों की फ्लाइट पहुंची। जिससे जी-20 समिट में शामिल होने के लिए 17 देशों से 38 प्रतिनिधि पहुंचे। उनके पहुंचने पर टीका लगाया गया। छोलिया नृत्य से उनका स्वागत किया गया। यहां से 20 वीआइपी बसों ये विदेशी मेहमान होटल के लिए रवाना हुए। जी-20 समिट में शामिल होने के लिए रसिया से चार, नाइजीरिया से दो, रिपब्लिक आफ कोरिया से एक, यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका से दो, ब्राजिल से एक, पीपुल रिपब्लिक आफ चाइना से दो, यूनाइटेड किंगडम से पांच, जापान से एक, फ्रांस से तीन, इटली से दो, साऊथ अफ्रीका से तीन, स्पेन से एक, आस्ट्रेलिया से एक, नीदरलैंड से दो, यूरोपियन संघ से दो, सऊदी अरब से चार और कनाडा से दो सहित कुल 38 प्रतिनिधि शामिल हैं। अतिथि पंतनगर एयरपोर्ट से सीधे रुद्रपुर के रेडिसन ब्लू होटल पहुंचेंगे। यहां से कुमाऊंनी के साथ अन्य व्यंजनों का लुत्फ लेने के बाद रामनगर के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *