दिल्ली
11 फरवरी 2024
जूते की एक फैक्ट्री में लगी भयंकर आग
दिल्ली। जूते की एक फैक्ट्री में भयंकर आग लगी है। दिल्ली के अलीपुर इलाके में फैक्ट्री में लगी इस आग का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आग से उठ रहे काले रंग के धुएं के बवंडर को आसानी से देखा जा सकता है।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। इस वीडियो में फैक्ट्री में लगी आग को भी देखा जा सकता है। फायर बिग्रेड के कर्मी इस आग पर काबू पाने की कोशिश करते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
जूते की इस फैक्ट्री में यह भयंकर आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल सका है। लेकिन फैक्ट्री के अंदर से आग की लपटें उठने के बाद आसपास के लोग भयभीत हो गए। बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीमें मौके पर रवाना हो गईं। बतयाा जा रहा है कि स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस फैक्ट्री में यह आग कैसे लगी।