DSSSB TGT PGT Teacher Recruitment : अगर आप सरकारी टीचर (Government Teacher) बनना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Delhi Subordinate Service Selection Board) ने टीजीटी पीजीटी (TGT PGT) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी 2020 से शुरु हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी 2020 है.
संस्था का नाम- दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Delhi Subordinate Service Selection Board)
पद नाम- टीजीटी पीजीटी शिक्षक (TGT PGT Teacher)
शैक्षिक योग्यता- टीजीटी के पदों के लिए उम्मीदवार का बीसीए/बीई/बीटेक होना अनिवार्य है. वहीं पीजीटी के पदों के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में परास्नातक (Post Graduate) होना अनिवार्य है.
आयु सीमा- सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है. जिसमें अधिकतम आयु सीमा 30,32 और 36 साल है. नोट- पद नाम, शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित सभी जानकारियों के लिए बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें.
आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अन्य किसी वर्ग के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.