टी20 वर्ल्ड कप - भारत ने दूसरी बार किया खिताब पर कब्जा, दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

टी20 वर्ल्ड कप – भारत ने दूसरी बार किया खिताब पर कब्जा, दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

Spread the love

राष्ट्रीय
2 फरवरी 2025
टी20 वर्ल्ड कप – भारत ने दूसरी बार किया खिताब पर कब्जा, दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
कुआलालंपुर (मलेशिया) । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज रविवार, 2 फरवरी को यहां बयूमास ओवल में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड का फाइनल मैच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से मात दी.

दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
भारत ने खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने अफ्रीका को निर्धारित 20 ओवर में मात्र 82 के स्कोर पर समेट दिया. इसके बाद गोंगाडी त्रिशा ( नाबाद 44 रन) और सानिका चालके की नाबाद 26 रनों की शानदार पारियों की मदद से भारत ने 11.2 ओवर में 84 रन बनाकर मैच और खिताब दोनों अपने नाम कर लिया. भारत के लिए चालके ने विनिंग चौका लगाया.

गोंगाडी त्रिशा रहीं जीत की हीरो
भारत की इस खिताबी जीत की हीरो स्टार ऑलराउंडर गोंगाडी त्रिशा रहीं, जिन्होंने पहले गेंदबाजी में महत्वपूर्ण 3 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद 83 रनों का लक्ष्य करते हुए नाबाद 44 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. त्रिशा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

गोंगाडी त्रिशा बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाली गोंगाडी त्रिशा ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब पर भी अपना कब्जा जमाया. इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने गेंद और बल्ले से धमाल मचाया और 309 रन बनाने के साथ-साथ 7 विकेट लेकर अपनी टीम को लगातार दूसरी बार खिताब जिताया.

भारत ने दूसरी बार किया खिताब पर कब्जा
निकी प्रसाद की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर लगातार दूसरी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया. इससे पहले 2023 में पहली बार खेले गए इस टूर्नामेंट में शेफाली वर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *