उत्तर प्रदेश
12 दिसम्बर 2022
ठाकुरद्वारा न्यूज – ज्वैलरी शॉप व बैंक में डकैती डालने की साजिश रच रहे छह बदमाश गिरफ्तार
मुरादाबाद। ज्वैलरी शॉप व बैंक में डकैती डालने की साजिश रच रहे छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की दो बाइक और तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस लाइन सभागार में रविवार दोपहर एसएसपी हेमरात मीना ने गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मझोला थाने की पुलिस ने दो बाइकों पर सवार छह लोगों को पकड़ कर पूछताछ की।
उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वह वह बिजनौर के स्योहारा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा और ठाकुरद्वारा के रतुपुरा में ज्वैलरी शॉप में डकैती डालने की योजना बनाई थी। इसके लिए आरोपी नया मुरादाबाद स्थित किराये के मकान में रह रहे थे। आरोपियों ने बैंक और ज्लैवरी शॉप की रेकी भी कर चुके थे। पूछताछ में एक ने अपना नाम कपिल कुमार बताया। वह बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव बेहड़खेड़ा निवासी है। इसके अलावा छजलैट थानाक्षेत्र के डाढ़ी महमूदपुर निवासी अभिषेक कमार और सचिन सैनी, बिजनौर के शिवाला कला थानाक्षेत्र के गांव सेह निवासी आशीष कुमार उर्फ छोटू, बिजनौर के रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव फाजलपुर मछवार निवासी नितिन कुमार उर्फ ओमवीर कश्यप और कांठ थानाक्षेत्र के उमरी कला निवासी शाने आलम उर्फ बादशाह हैं। एक बाइक ठाकुरद्वारा और दूसरी बिजनौर से चोरी की गई थी।
सीओ अनूप सिंह ने बताया कि सभी छह आरोपियों को रविवार शाम कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।