ठाकुरद्वारा प्रेस क्लब ने किया पत्रकारों को सम्मानित

ठाकुरद्वारा प्रेस क्लब ने किया पत्रकारों को सम्मानित

Spread the love

उत्तर प्रदेश
1 जून 2023
ठाकुरद्वारा प्रेस क्लब ने किया पत्रकारों को सम्मानित
ठाकुरद्वारा। नगर में ठाकुरद्वारा प्रेस क्लब द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन सरोज एकेडमी ठाकुरद्वारा में आयोजित किया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय सक्सेना व महासचिव राजेन्द्र सिंघल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ठाकुरद्वारा, काशीपुर, जसपुर के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय सक्सेना ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने समाज हित में दायित्वों और अपेक्षाओं को निष्ठा के साथ पूरा किया है व हम सब एकजुट होकर आगे भी समाज हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी लेखनी कायम रखेंगे।
सरोज एकेडमी के हॉल में आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि अशोक धीमान, नगर पंचायत ढकिया के चेयरमैन मुजम्मिल हुसैस, सरोज एकेडमी के डायरेक्टर अनिरूद्ध चौहान व उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव विनोद कुमार व वरिष्ठ पत्रकार उमेश कश्यप मंचासीन रहे। मुख्यअतिथि अशोक धीमान में पत्रकारिता के कई पहलुओं पर प्रकाश डाला व उपस्थित पत्रकारों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों की ओर से सभी मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जयपाल सिंह अहेरिया, नीरज ठाकुर, उमेश कश्यप, प्रकाश पंुज, विजेन्द्र पाल, सुशील चौहान, आलम रजा, सुमित चौधरी, शहजाद सिद्दीकी, सुमित चौहान, इरशाद अंसारी, आफताल आलम, विनोद कुमार, संतोष कुमार, दिलसेर अली, जावेद हुसै, खलीला अहमद, मौहम्मद युनूस, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *