ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद हाई-वे के चौड़ीकरण कार्य में तेजी, जमीन पर कब्जा मिला

ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद हाई-वे के चौड़ीकरण कार्य में तेजी, जमीन पर कब्जा मिला

Spread the love

उत्तर प्रदेश
16 फरवरी 2024
ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद हाई-वे के चौड़ीकरण कार्य में तेजी, जमीन पर कब्जा मिला
ठाकुरद्वारा। ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद मार्ग के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। 12 किलोमीटर के रास्ते के चौड़ीकरण के लिए जमीन पर कब्जा मिल गया है। अधिग्रहण के बाद भी कब्जा नहीं मिलने से चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हो सका था। अब सड़क निर्माण में तेजी आएगी। मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा मार्ग के लिए 38.5 किलोमीटर रोड बनाने का रास्ता साफ हो गया है। एनएचआई ने सड़क का काम शुरू कर दिया है। 39 गांवों का अधिग्रहण मिलने के बाद भी किसानों ने इस पर कब्जा किया था। इससे काम शुरू नहीं हो पा रहा था।

ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद मार्ग के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है। 12 किलोमीटर के रास्ते के चौड़ीकरण के लिए जमीन पर कब्जा मिल गया है। अधिग्रहण के बाद भी कब्जा नहीं मिलने से चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हो सका था। अब सड़क निर्माण में तेजी आएगी। मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा मार्ग के लिए एनएचएआई को 38.5 किलोमीटर रोड को फोरलेन करना है। इस मार्ग के 39 गांवों का एसएलओ ने अधिग्रहण कर लिया है। जमीन पर किसानों का ही कब्जा था। अधिग्रहण के बाद भी जमीन पर किसानों ने खेती कर रखी थी।

रोड का चौड़ीकरण नहीं होने पर डीएम और एनएचएआई के बीच कई बार बैठकें हुईं। एनएचएआई के पीडी का कहना था जिला प्रशासन ने रोड को कब्जा मुक्त नहीं कराया है। दस किमी जमीन कब्जा मुक्त होने पर ही रोड का निर्माण कराया जाएगा। रोड के चौड़ीकरण करने के लिए 625 करोड़ का टेंडर निकला है। नाराज डीएम ने काम शुरू नहीं होने पर दो अभियंताओं को थाने में बैठा दिया था।
एसएलओ विनय कुमार के नेतृत्व में 12 फरवरी से कब्जा मुक्त अभियान चलाया गया। चार दिनों के अंदर जिला प्रशासन ने हल्के विरोध के बावजूद रोड के इर्दगिर्द की छह किमी जमीन को कब्जा मुक्त कराकर एनएचएआई के हवाले कर दिया। एसएलओ का कहना है कि अभी तक 12 किमी जमीन रोड चौड़ीकरण के लिए मुक्त करा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *