उत्तराखण्ड
6 अप्रैल 2024
ठाकुर मन्दिर में हुई खाटू श्याम की प्राण प्रतिष्ठा
जसपुर। ठाकुर मंदिर के पास ऐतिहासिक पीपल के चबूतरे पर श्याम भक्तों ने विधि विधान, पूजा अर्चना, भजन कीर्तन कर खाटू श्याम की प्राण प्रतिष्ठा की । श्याम भक्तों ने पीपल के चबूतरे पर खाटू श्याम के शीश की प्राण प्रतिष्ठा करायी । प्राण प्रतिष्ठा के दौरान खाटूश्याम का श्रंगार कर फूलों से सजाया गया। धूप दीप प्रज्जवलित कर भोग एवं फल अर्पित किए गए। खाटूश्याम की आरती की गई। इस दौरान खाटूश्याम के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो गया। यहां अजय गुप्ता, सुशील गुप्ता, रामपाल सिंह पधान, राकेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, दयाराम प्रजापति, निकुंज, संगीता गुप्ता, निधि गुप्ता, पलक, रीता अग्रवाल, नीरा अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।