डंपर और कार में टक्कर बच्चे समेत आठ लोग जिंदा जले

डंपर और कार में टक्कर बच्चे समेत आठ लोग जिंदा जले

Spread the love

10 सितंबर 2023
डंपर और कार में टक्कर बच्चे समेत आठ लोग जिंदा जले
नैनीताल हाईवे पर शनिवार रात 11 बजे बरेली से बहेड़ी की तरफ अर्टिगा कार जा रही थी। हाईवे पर भोजीपुरा के पास गाड़ी अचानक कंट्रोल से बाहर होकर डिवाइडर पार करती हुई दूसरी तरफ चली गई। दूसरी तरफ सामने से तेज रफ्तार डंपर से कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि डंपर और कार में भयानक आग लग गई। हाईवे पर टायर के निशान देखने से पता चल रहा है कि कार करीब 100 मीटर तक डंपर में फंसकर रोड पर घिसटती चली गई। बताया जा रहा है कि किसी को भी कार से निकलने का अवसर नहीं मिला। अर्टिगा कार में सवार सभी आठ लोग जिंदा जल गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। तुरंत ही कार और डंपर में लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मरने वालों की संख्या बच्चे समेत आठ है।
शादी समारोह के लिए बुक की गई थी कार : कार के नंबर से पता चला है कि अर्टिगा गाड़ी बहेड़ी के रामलीला मोहल्ला के रहने वाले सुमित गुप्ता की है। इस कार को नारायण नगला गांव के फुरकान ने बुक किया था। बताया जा रहा है कि कार शादी समारोह के लिए बुक की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *