डिग्री कालेज के आशिक मिजाज प्राध्यापक छात्राओं से असाइमेंट के बहाने करते थे गलत हरकत

डिग्री कालेज के आशिक मिजाज प्राध्यापक छात्राओं से असाइमेंट के बहाने करते थे गलत हरकत

Spread the love

उत्तराखण्ड
17 सितम्बर 2022
डिग्री कालेज के आशिक मिजाज प्राध्यापक छात्राओं से असाइमेंट के बहाने करते थे गलत हरकत
बागेश्वर। पहाड़ों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है। बागेश्वर के पंडित बद्रीदत्त पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी प्राध्यापक को द्वाराहाट पीजी कालेज से संबद्ध कर दिया गया है। जिसके बाद छात्रसंघ आरोपी प्राध्यापक को बर्खाश्त करने की मांग पर अड़ा है शुक्रवार को भी घटना को लेकर विभिन्न संगठनों का आक्रोश सड़कों पर उतरा। उन्होंने आरोपित का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि प्राध्यापक की शिकायत बीते 15 सितंबर को एक छात्रा ने की। छात्रा शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से गुजर रही है। पूर्व के भी कई तथ्य उजागर हुए हैं। कई छात्राओं को प्राध्यापक असाइमेंट जमा करने के लिए अकेले में बुलाते थे। उनसे छेड़छाड़ करते थे। बदनामी और अन्य कारणों से छात्राएं जुल्म सह जाती थीं। उन्होंने ऐसे प्राध्यापक को तत्काल बर्खाश्त करने की मांग की। उप निदेशक उच्च शिक्षा डा. आरएस भाकुनी ने कहा कि महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ समिति की आंख्या और छात्रा की शिकायत पर असिस्टेंट प्रोफसेर को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट संबद्ध कर दिया गया है।

वहीं कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि आरोपी प्राध्यापक के विरुद्ध धारा 354 में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पीड़ित छात्राओं की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है। कॉलेज की एक छात्रा ने कहा कि 15 दिन पूर्व शिकायत की थी। राजनीति शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर बालिकाओं को असाइमेंट के लिए अकेले में बुलाता था। कई बलिकाएं उसका शिकार हो रही थी।

एक छात्रा ने कहा कि उसकी शादी हो गई थी। प्रथम वर्ष की तब वह छात्रा थी। वह गर्भवती थी। आरोपी प्राध्यापक उससे कहता था कि लव मैरीज होगी। शादी की जल्दी क्या थी। बच्चे कैसे होते हैं, पता है। फिर बच्चे की जल्दी क्यों। वह असाइमेंट जमा करते समय छेड़छाड़ करता था। तब वह चुप रही और ससुराल वालों का भी भय था। वह शिकायत करेगी तो उसे कालेज जाने से रोक दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *