उत्तराखण्ड
21 जुलाई 2023
डिग्री कॉलेज में प्रवेश के लिए धूप में लाइन में खड़े विद्यार्थियों का हंगामा
रुद्रपुर। एसबीएस डिग्री कॉलेज में प्रवेश के लिए धूप में लाइन में खड़े विद्यार्थियों की सुविधाओं का ध्यान न रखने का आरोप लगाते हुए छात्र नेताओं ने हंगामा किया। उन्होंने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कॉलेज परिसर में टेंट और वाटर कूलर लगाने की मांग की। उन्होंने प्राचार्य पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कॉलेज में तालाबंदी का एलान किया।
बृहस्पतिवार को छात्रनेता कॉलेज की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर प्राचार्य डॉ. डीसी पंत से मिले। उन्होंने प्रवेश के लिए आ रहे विद्यार्थियों के बैठने के लिए टेंट और वाटर कूलर लगाने की मांग की। छात्र नेताओं ने प्राचार्य पर उनकी समस्याएं न सुनने और उनके साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इधर, प्राचार्य ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी कॉलेज में नई तैनाती हुई है। जिस कारण उन्हें कॉलेज की पुरानी समस्याओं के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। शीघ्र ही सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। वहां पर छात्रसंघ अध्यक्ष गौतम पपनेजा, आकाश कुमार, केसुदास, एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री रचित सिंह, राहुल गुप्ता, सौरभ राठौर, अंकित गंगवार आदि थे।