उत्तराखण्ड
29 नवम्बर 2022
नीरज ठाकुर
डीआरएम को रेलवे स्टेशन निरीक्षण के दौरान सौंपा ज्ञापन
काशीपुर। काशीपुर रेलवे स्टेशन पर आज पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मण्डल की डीआरएम रेखा यादव व रेलवे सुरक्षा मुख्य संरक्षा एके शुक्ला ने निरीक्षण किया। रेखा यादव स्पेशल ट्रेन द्वारा काशीपुर पहंुंची। उनके साथ पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त एके शुक्ला, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर आदि मौजूद रहे। डीआरएम रेखा यादव के रामनगर से कटघर 73 किलोमीटर तक चलने वली इलेक्ट्रिक ट्रेन के इंजन से स्पीड का ट्रायल किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होने बाजपुर रोड पर बन रहे आरओबी पर गयी। निरीक्षण के दौरान मण्डलीय वाणिज्य अध्यक्ष एसके राय, अजय चौधरी, रेलवे स्टेशन अधीक्षक रवि शंकर आदि मौजूद रहे।
डीआरएस रेखा यादव के काशीपुर पहुंचने पर प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने उन्हे एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मेें मांग की कि रामनगर से हरिद्वार चलने वाली ट्रेन को पुनः चलाकर इसे देहरादून पर किया जाये व चण्डीगढ चलने वाली टेªेन का रोजाना किया जाये। उन्होेने मांग की कि पूर्वाचंल के लोगो यहां अधिक है तो बनारस, गोरखपुर ट्रेन की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीता चौहान, अध्यक्ष प्रभात साहनी, वीपी सिंह, राजेन्द्रकुमार, जतिन नरूल, अमरीक सिंह आदि मौजूद रहे।