डीजीपी ने अधिकारियों को दिये कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त और अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश

डीजीपी ने अधिकारियों को दिये कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त और अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश

Spread the love

उत्तराखण्ड
28 सितम्बर 2024
डीजीपी ने अधिकारियों को दिये कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त और अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश
रूद्रपुर। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने रूद्रपुर पहुंच पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान डीजीपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने और अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।
इसके बाद डीजीपी ने जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत की। डीजीपी के सामने प्रतिनिधियों ने ओवर लोडिंग, यातायात व्यवस्था, महिला अपराध और नशा जैसे मुद्दों को उठाया।
किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि ओवरलोड वाहनों के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की। विधायक शिव अरोरा ने पार्किंग को बड़ी जरूरत बताया।
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिस और पब्लिक के बीच के विश्वास और संवाद को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि अपराधों के मामलों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और ना ही किसी तरह का कोई हस्तक्षेप सहन किया जाएगा। नशे के बड़े कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने नशे के लती युवकों से अपराधी नहीं मरीजों का व्यवहार करने और पुलिस अधिकारी जघन्य अपराधों में ईमानदारी, निष्पक्षता और दृढ़ता से कार्य करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *