डेंगू के बढ़ते मामलों के देखते हुए डीएम ने स्कूली बच्चों के लिए दिये आदेश

डेंगू के बढ़ते मामलों के देखते हुए डीएम ने स्कूली बच्चों के लिए दिये आदेश

Spread the love

उत्तराखण्ड
10 जुलाई 2023
डेंगू के बढ़ते मामलों के देखते हुए डीएम ने स्कूली बच्चों के लिए दिये आदेश
देहरादून। जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों के देखते हुए डीएम ने स्कूली बच्चों के लिए पूरी आस्तीन की शर्ट और फुल पैंट अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। कहा, प्रार्थना सभाओं में प्रतिदिन छात्र-छात्राओं को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के उपाय बताए जाएं। देहरादून में अभी तक डेंगू के कुल 22 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से रोजाना मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। डीएम सोनिका ने नगर निगम को डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए प्रभावी तौर पर साफ-सफाई और फॉगिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। आशा, आंगनबाड़ी, नगर निगम की संयुक्त टीम बनाकर डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश जारी किए।

कार्यदायी संस्थाओं से कहा गया, निर्माणाधीन स्थलों पर पानी न ठहरे, इसके प्रभावी उपाय करें। बाल विकास, पंचायतीराज और अन्य संबंधित विभागों को भी इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने कहा, बरसात का मौसम शुरू हो गया है। मच्छरों के चलते डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ने की आशंका है। बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी बरतने और जागरूक रहने को कहा गया है।
डेंगू-चिकनगुनिया से ऐसे करें बचाव

  • कूलर, फ्रिज के पीछे की ट्रे, गमलों का पानी सप्ताह में दो बार साफ करें।
  • सभी पानी की टंकियां और पानी जमा करने वाली वस्तुओं को ढंककर रखें।
  • घर में रखे गमलों के नीचे ट्रे न लगाएं और गमलों में पानी भरा न रहने दें।
  • टूटे पुराने बर्तन, बोतल, डिब्बे बेकार टायर आदि इधर-उधर न फेंकें।
  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छरों को मारने वाली मशीन का प्रयोग करें।
  • चिड़ियों और जानवरों के पानी पीने के बर्तनों को रोजाना साफ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *