उत्तराखण्ड
4 जुलाई 2024
ढेला नदी के तट पर की गई पिचिंग पहला बहाव भी नहीं झेल सकी
काशीपुर। ढेला नदी के तट पर की गई पिचिंग पानी का पहला बहाव भी नहीं झेल सकी। पिचिंग के दो सीसी ब्लॉक नदी की ओर खिसक गए। ऐसे में अब नदी किनारे बसे लोगों को चिंता सताने लगी है। पिछले साल हुई अतिवृष्टि के कारण लक्ष्मीपुर पट्टी व मधुवन नगर कॉलोनी की एक झोपड़ी और छह पक्के मकान ढेला में समा गए थे। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। सिंचाई विभाग ने बाढ़ से बचाव के लिए काली बस्ती, मधुवन नगर और लक्ष्मीपुरपट्टी में तटबंध पर स्थायी पिचिंग के लिए 6.46 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। इसे अभी तक मंजूरी नहीं मिल सकी है। एक महीने पहले सिंचाई विभाग ने पानी के बहाव को रोकने के लिए सीसी ब्लॉक लगाए थे। देर रात से हुई मूसलाधार बारिश के चलते ढेला का बहाव तेज हुआ तो दो सीसी ब्लॉक खिसक गए हैं। पूर्व पार्षद का कहना है कि पहली ही बारिश में दो ब्लॉक खिसकने से लोग बाढ़ की आशंका से डरे हुए हैं।
दीक्षांत, ईई, सिंचाई विभाग काशीपुर ने बताया कि नदी में ब्लॉक खिसकने की जानकारी है। इसे ठीक करा दिया गया। इस पिचिंग के ऊपर एक लेयर बारिश के बाद बनाई जाएगी।