संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता

ढेला नदी पुल पर 5 दिसंबर से दौड़ने लगेंगे वाहन

Spread the love

उत्तर प्रदेश
1 दिसम्बर 2020

ढेला नदी पुल पर 5 दिसंबर से दौड़ने लगेंगे वाहन
मुरादाबाद। उत्तराखंड से जोड़ने वाले ढेला नदी पर पुल का काम अंतिम चरणों में है। पुल पर सुरक्षा मानक व छिटपुट मरम्मत का काम बचा है। संभावना है कि 5 दिसंबर तक पुल पर वाहन दौड़ने लगेंगे। लोक निर्माण विभाग ने पुल पर काली सड़क बिछाने का काम पूरा कर लिया है। पुल बंद होने से भारी वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग अब नेशनल हाईवे अथारिटी के जिम्मे है। एनएचएआई सड़क के चौड़ीकरण व सुद्ढीकरण के लिए डीपीआर बना रहा है। इस बीच मुरादाबाद जिले का हिस्सा भोजपुर में ढेला नदी पर संकरा व जर्जर पुल खतरनाक होने से हादसे का खतरा बढ़ गया। एनएचएआई व जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया। पुल की मरम्मत पर दो करोड़ रुपये खर्च का प्रस्ताव है। शासन से मंजूरी के बाद 18 अक्तूबर से पुल को पूरी तरह से बंद कर मरम्मत का काम शुरु हुआ। पुल के दीवाली पर पूरा होने के आसार थे। पर त्योहार के चलते काम में देरी हुई। पर अब लोनिवि ने पुल का काम पूरा कर लिया है। विभाग की माने तो पुल पर सड़क बिछाई गई है। पर केवल सुरक्षा मानकों की तैयारी बाकी है। विभाग के जेई योगेन्द्र पाल का कहना है कि पुल का काम अंतिम चरण में है। पर रोड साइड सेफ्टी के लिए सफेद लाइनेज, क्रैश बेरियर, स्पीड ब्रेकर,हादसा रोकने को संकेतिक बोर्ड के अलावा रोशनी में चमकने वाली मीडियन मार्कर, कैटआइस आदि के अलावा मरम्मत का मामूली काम बचा है। ढेला पुल पर मरम्मत का काम पूरा होने को है। आरके सिंह सहायक अभियंता लोनिवि का कहना है कि प्रशासन की सहमति के बाद अगले तीन चार दिनों में पुल को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। पुल पर हादसे रोकने के लिए सुरक्षा का काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *