उत्तराखण्ड
18 अप्रैल 2024
तपती गर्मी, पसीने से तरबतर शरीर और बस का इंतजार…
रुद्रपुर। बसों के चुनावी प्रकिया में लग जाने से यात्रियों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। एक तो तपती गर्मी, पसीने से तरबतर शरीर और बस का इंतजार…। ये बेबसी इन दिनों रोडवेज स्टेशन पर बसों का इंतजार कर रहे हर यात्री की है। दरअसल परिवहन विभाग की ओर से चुनाव के दौरान तैनात फोर्स के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, देहरादून रूट की बसों के अलावा लोकल रूटों की बसों को भी लगाया गया है। हालांकि परिवहन विभाग लोकल रूट पर अतिरिक्त फेरे लगवाकर स्थिति संभालने की कोशिश में जुटा है। पहले चरण के मतदान में चुनाव प्रचार का शोर थम जाने के बाद सारी तैयारियां सकुशल मतदान को संपन्न कराने की हो रही है। ऐसे में पोलिंग पार्टियों एवं सुरक्षा कर्मियों के लिए वाहनों की व्यवस्था किया जाना तेज कर दिया गया है। अभी तक रोडवेज की 50 से अधिक बसें अधिग्रहीत कर चुनावी प्रकिया में लगा दी गई हैं। इन बसों को सुरक्षाकर्मियों को ले आने-ले जाने के लिए उपयोग में लिया जाएगा। बसों का अधिग्रहण होने के बाद गैर प्रदेशों के रूट पर बसों का संकट गहरा गया है। यात्रियों को रेलवे सहित अन्य विकल्पों की मदद लेनी पड़ रही है। रुद्रपुर रोडवेज की अधिग्रहीत बसों को निर्वाचन आयोग के हवाले कर दिया गया है।