उत्तराखण्ड
26 मई 2024
तपिश से लोगों का बुरा हाल, नगर में आसमान से बरस रही आग
काशीपुर। उत्तराखंड सहित देश के तमाम हिस्सों में गर्मी की तपिश लगातार बढ़ती जा रही है। काशीपुर में दोपहर के समय तापमान का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है पिछले कुछ दिनों से काशीपुर समेत प्रदेश के अन्य मैदानी क्षेत्रों में जिले खासकर उधमसिंह नगर, हरिद्वार के तमाम हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसके चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भीषण गर्मी के चलते दोपहर के समय लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. इतना ही नहीं सड़कों पर चुनिंदा वाहन ही नजर आ रहे हैं.
पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल काशीपुर में भीषण गर्मी पड़ती दिखाई दे रही है। हालांकि, अभी गर्मी का पीक सीजन शुरू हो रहा है। जिसके चलते तापमान का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौजूदा समय में अगर तापमान इतना ज्यादा है तो संभावना जताई जा रही है कि जून महीने की शुरुआती दो हफ्ते में और ज्यादा गर्मी पड़ सकती है।
हीट वेव का अलर्ट- मौसम विज्ञान केंद्र भारत सरकार की ओर से पहले ही इस बाबत अलर्ट जारी कर दिया गया था कि मई लास्ट और जून महीने में देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. हीट वेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया था, जिसका असर देश के तमाम हिस्सों में देखने को मिल रहा है.