उत्तर प्रदेश
7 फरवरी 2021
तबाही के मद्देनजर यूपी में भी हाई अलर्ट
लखनऊ। उत्तराखंड में बांध टूटने से मची तबाही के मद्देनजर यूपी में भी हाई अलर्ट किया गया। मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के संबंधित विभागों और अफसरों को निर्देश दिया है कि घटना पर नजर रखी जाए। एसडीआरएफ को भी अलर्ट किया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने गंगा नदी के किनारे पड़ने वाले सभी जिलों के डीएम और एसपी को पूरी तरह सतर्क रहने के भी निर्देश दिए। वहीं राहत आयुक्त ने सभी डीएम को आपदा चेतावनी जारी की है। राहत आयुक्त ने कहा कि गंगा नदी पर जिलों को हाई अलर्ट पर रहने की आवश्यकता है और जल स्तर की निरंतर निगरानी जरूरी है। यदि आवश्यक हो तो लोगों को बाहर निकालने और सुरक्षित स्थान पर ले जाने के भी निर्देश दिए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी फ्लड कंपनी को अलर्ट पर रहने को कहा है।
बिजनौर से गढ़ मुक्तेश्वर तक अलर्ट
उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिगंगा नदी पर पावर प्रोजेक्ट के डैम का एक हिस्सा टूटने से अलकनंदा नदी में प्रवाह बढ़ गया है। ऋषिकेश, हरिद्वार से लेकर गढ़मुक्तेश्वर बिजनौर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। मंडावर और नांगल थाना क्षेत्र के गंगा किनारे बसे गांव में पुलिस अनाउंस करा कर गंगा की तरफ नहीं जाने की अपील कर रही है और सतर्क रहने के लिए कहा गया है। आनन-फानन में देवलगढ़ में स्थित पीपे का पुल भी खोला जा सकता है