नोटों से भरा बैग छीनकर भागे बाइक सवार

तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप में लूट

Spread the love

उत्तराखण्ड
19 अप्रैल 2022
तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप में लूट
रूड़की। राज्य में लूट की बारदात बढ़ती जा रही है सोमवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप से करीब तीस हजार की नकदी लूट ली। लूट के बाद बदमाश फरार हो गए। जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के जहाजगढ़ में साकेत कॉलोनी रुड़की निवासी नितिन गोयल का पेट्रोल पंप है। सोमवार शाम के समय पंप के मैनेजर हरेंद्र का उनके पास फोन आया। दोनों के बीच फोन पर बात चल ही रही थी कि हरेंद्र के चिल्लाने की आवाज आयी। इसके बाद मैनेजर का फोन कट गया। कुछ देर बाद मैनेजर का दोबारा फोन पंप मालिक के पास आया। बताया गया कि एक ही बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आए थे।

सूचना पर मैनेजर भी रुड़की से जहाजगढ़ के लिए रवाना हुए। भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भटट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लूट की घटना के बाद पुलिस में हलचल मच गई। रुड़की की गंगनहर कोतवाली सहित आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई।

बदमाशों की तलाश में पुलिस मुख्य मार्गों से लेकर संपर्क मार्गों में कांबिंग कर रही है। फिलहाल बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया है। एसओ भटट ने बताया कि बाइक सवार कितने बदमाशों के पास तमंचे थे, कितने की नकदी लूटी गई इसकी जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *