उत्तराखण्ड
8 दिसम्बर 2024
‘‘तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान क्रियान्वयन निर्देशिका’’ का विमोचन
देहरादून। राजभवन में आयोजित ‘‘नशामुक्त उत्तराखण्ड’’ पर आधारित संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखण्ड की पुस्तक ‘‘तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान क्रियान्वयन निर्देशिका’’ का विमोचन किया। इस संगोष्ठी के माध्यम से जो संदेश युवाओं, उनके माता-पिता और गुरूजनों तक जाएगा, इसका बहुत बड़ा सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।
हम सभी को ड्रग्स, शराब, तंबाकू उत्पाद जैसे सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध अपनी लड़ाई को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है तभी हम ‘‘नशामुक्त उत्तराखण्ड’’ के स्वप्न को साकार कर पाएंगे। हमें इस मिशन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। यह मात्र एक विषय नहीं है बल्कि हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान है।
बुराइयों से दूर रहकर सभी को अपने देश, प्रदेश व समाज के हित में की जा रही ऐसी सकारात्मक पहल की ओर जाना चाहिए, जहां से आपका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है, ताकि आपके माता-पिता, शिक्षक और समाज आप पर गर्व कर सकें।