तहसील में मिली खामियों पर नाराज हुए कमिश्नर

तहसील में मिली खामियों पर नाराज हुए कमिश्नर

Spread the love

उत्तराखण्ड
28 जुलाई 2022
तहसील में मिली खामियों पर नाराज हुए कमिश्नर
काशीपुर (सूर्यवंशम टाइम्स)। कुमाऊं के कमिश्नर दीपक रावत ने काशीपुर एसडीएम ऑफिस और तहसील ऑफिस में निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण करने आने से अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान कुमायूं कमिश्नर नें बारीकी से हर फाइल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम कार्यालय के कार्याे पर सन्तुष्टि जाहिर की जबकि तहसील में मिली खामियों पर नाराजगी दिखाते हुए तहसील के राजस्व कानूनगों को स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। कुमाऊं कमिश्नर रावत बुधवार दोपहर डीएम युगल किशोर पंत के साथ तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे। स्टांप वेंडरों से पूछताछ करने के बाद तहसील कार्यालय में वर्ग चार के विषय में जानकारी ली। उन्होंने वर्ग चार संबंधी प्रार्थना पत्र दर्ज किए जाने वाला रजिस्टर मांगा तो एसडीएम कर्मचारियों से पूछने लगे। कई बार मांगने के बाद भी आवेदन रजिस्टर कमिश्नर के सामने नहीं आया। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। गांवों का रिकार्ड अपडेट न मिलने पर उन्होंने आरके से स्पष्टीकरण तलब किया। कमिश्नर ने तहसील में कई अन्य कमियां पकड़ीं और एक माह में सुधार करने की कड़ी हिदायत दी। कमिश्नर एक महीने बाद दोबारा से तहसील का निरीक्षण करेंगे।

एसडीएम और तहसील कार्यालय निरीक्षण के बाद कुमायूं आयुक्त दीपक रावत का काफिला काशीपुर के एमपी चौक पर निर्माणाधीन आरओबी पर पहुंचा. आयुक्त दीपक रावत ने आरओबी के निरीक्षण के दौरान उसकी लेटलतीफी पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त को रेलवे विभाग से वार्ता कर जल्द से जल्द इसके निर्माण को पूरा करने को कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *