तिरंगा अभियान के तहत डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री शुरू

तिरंगा अभियान के तहत डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री शुरू

Spread the love

उत्तराखण्ड
2 जुलाई 2022
तिरंगा अभियान के तहत डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री शुरू
हल्द्वानी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री शुरू हो गई है। मात्र 25 रुपये में ग्राहक कपड़े का राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकेंगे। इसकी लंबाई 30 इंच और चौड़ाई 20 इंच है। जिले के सभी प्रधान डाकघर, उपडाकघर और शाखा डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध हैं।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी लोगों से अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है। इस अभियान में डाकघर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डाकघर के सभी कर्मचारी 13 से 15 अगस्त के दौरान अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और आम जनता को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

प्रधान डाकघर हल्द्वानी के डाकपाल वाईके बमेठा ने बताया कि झंडा लेने के इच्छुक व्यक्ति प्रधान डाकघर में कार्यालय दिवस में निर्धारित शुल्क देकर डाकघर काउंटर से तिरंगा झंडा ले सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस तक तिरंगे झंडे का विक्रय किया जाएगा। डाकघर में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है जहां तिरंगा खरीदकर लोग सेल्फी ले सकेंगे।

सूर्यवंशम टाइम्स इस माह 11 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है आपके स्नेह व अपार प्यार के लिए सभी पाठकों को धन्यवाद्!
सूर्यवंशम टाइम्स
समाचार पत्र एवं बेव न्यूज पोर्टल
काशीपुर व हरिद्वार से प्रकाशित समाचार पत्र
मो0- 7038721378, e-mail. suryavanshamtimes@gmail.com
whatsapp : 9837821378
FB – suryavanshamtimes
www.suryavanshamtimes.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *